शुक्रजनन के दौरान GnRH (Gonadotropin Releasing Hormone) का क्रिया स्थल-अग्रपीयूष ग्रन्थि तथा FSH का क्रियास्थल सर्टोली कोशिकाएँ होती है।
GnRH का कार्य-अग्र पीयूषग्रन्थि को गोनेडोट्रोपिन हार्मोन (LH/FSH) स्रावित करने के लिए उद्दीपित करना।
FSH का कार्य-सर्टोली कोशिकाओं को शुक्रजनन में सहायक कुछ घटकों को स्रावित करने के लिए उद्दीपित करना।