राजस्थान की पश्चिमी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान देश से मिलती है, जो लगभग 1070 किलोमीटर लंबी है। हमारे देश एवं राज्य को पाकिस्तान से अलग करने वाली इस रेखा को 'रेडक्लिफ रेखा' कहा जाता है। इसका निर्धारण आजादी के समय सन् 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के तहत किया गया था।