राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार-भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23°3' से | 30°12' उत्तरी अक्षांश एवं 69°30 से 78°17' पूर्वी देशान्तरों | के मध्य स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। इसका विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर एवं पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर है