राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा लगभग 5920 | किलोमीटर है। राजस्थान राज्य के पाँच पड़ोसी राज्य हैं
(1) पंजाब, (2) हरियाणा, (3) उत्तर प्रदेश, (4) मध्यप्रदेश एवं (5) गुजरात
राजस्थान के साथ सबसे लंबी | सीमा बनाने वाला राज्य मध्य प्रदेश है। जबकि राजस्थान के साथ सबसे छोटी सीमा उत्तर में पंजाब राज्य द्वारा बनाई जाती है।