राजस्थान में पालतू पशु: पशुपालन की दृष्टि से राजस्थान में गाय-बैल, भैंस-बकरियाँ, ऊँट, भेड़, घोड़े, गधे आदि पाले जाते हैं। राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश में ऊँट, बकरियाँ व भेड़ पालन बहुतायत से किया जाता है।
20वीं पशुगणना के निष्कर्ष: राजस्थान की 20वीं पशुगणना (2019) के अनुसार ऊँट व गधों की संख्या में चिंताजनक कमी हुई है। भेड़, बकरियों की संख्या में भी कमी आई | है। गाय व भैंसों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। राजस्थान में मुर्गी पालन (पोल्ट्री फार्मिंग) का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है।