राजस्थान में फसलें-राजस्थान में वर्ष भर में निम्न तीन प्रकार की फसलें होती हैं
(1) रबी की फसल-रबी की फसल सर्दी प्रारम्भ होने पर बोई जाती है तथा गर्मी प्रारम्भ होने पर मार्च-अप्रैल में काटी जाती है। इसमें गेहूँ, जौ, चावल, चना, सरसों आदि की फसलें प्रमुख हैं।
(2) खरीफ की फसल-खरीफ की फसल वर्षा ऋतु के प्रारम्भ में बोई जाती है व शीत ऋतु प्रारम्भ होने से पहले काट ली जाती है। इसमें मुख्य फसलें ज्वार, बाजरा, मूंग, कपास, गन्ना, मूंगफली, तिल आदि हैं।
(3) जायद की फसल-यह फसल मार्च-अप्रेल से जूनजुलाई तक ली जाती है। इसमें मुख्यतः खरबूजा, तरबूज, ककड़ी आदि उगाये जाते हैं।