1890 के दशक में अफ्रीका में रिंडरपेस्ट नामक बीमारी फैल गई। मवेशियों में प्लेग की भाँति फैलने वाली इस बीमारी से लोगों की आजीविका और अर्थव्यवस्था पर घातक प्रभाव पड़ा।
इस बीमारी से अफ्रीका के 90 प्रतिशत पशु मर गए।
पशुओं के मर जाने से अफ्रीकी लोगों के रोजी-रोटी के साधन समाप्त हो गए।