अमेरिका के प्रसिद्ध उद्योगपति और कार-निर्माता हेनरी फोर्ड ने कारों के उत्पादन के लिए जिस पद्धति को अपनाया, उसे 'असेम्बली लाइन' कहते हैं। असेम्बली लाइन पर मजदूरों को एक ही काम जैसे कार के किसी विशेष पुर्जे को ही लगाते रहना, मशीनी ढंग से बार-बार करते रहना होता था। इस पद्धति में हर तीन मिनट में एक कार तैयार हो जाती थी।