(a) रक्त में कैल्सियम के स्तर के गिर जाने की प्रतिक्रिया में पैराथाइरायड ग्रंथियों द्वारा एक पेप्टाइड हारमोन का स्रावण होता है। यह उन अस्थिभंजक कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाकर रक्त में कैल्सियम के सामान्य स्तर को बनाए रखता है जो अस्थि के मैट्रिक को तोड़कर कैल्सियम को रक्त में मुक्त करती है। यह वृक्क की नलिकाओं में कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के पुनरावशोषण को बढ़ाकर रक्त में इनके सांद्रण को बनाए रखता है।