(a) प्रत्येक रोम एक नलिका छिद्र में होता है जिसे रोम गुटिका कहते हैं जो सिकुड़ती हुई एपिडर्मिस (अकुरण स्तर) से बनी होती है। जीवित कोशिकाएं केवल रोम के आधार पर होती हैं। इसे रोम पेपिला कहा जाता है, शेष रोम मृत होता है जिसे बाह्य क्यूटिकिल, मध्य कार्टेक्स व आंतरिक मेडुला में बांटा जा सकता है।