(b) सामान्य शींशियों में लगाया जाने वाला कॉंक कागजन (Phellogen) का उत्पाद है।
कागजन (Phellogen) प्रक्रिया - द्वितीयक संवहन उत्तकों के संरक्षणी परत के फटने से वल्कुट की बाहरी परतें, विभज्योतकी बनकर विशेष एधा का निर्माण करती है जिसे कॉर्क एधा या कागजन कहते है। कॉर्क एधा विभाजित होकर बाहर की ओर कॉर्क या काग
(cork) तथा अन्दर की ओर द्वितीयक वल्कुट या काग अस्तर (Secondary cortex) का निर्माण करती है।