(b) प्रोलेक्टिन, प्रोटीनिसियस हार्मोन है जो कि पीयूष ग्रन्थि के अग्रपिण्ड द्वारा स्रावित होता है। प्रोलेक्टिन, जनद् हार्मोनों के कार्यों का जैसे कि गर्भावस्था व दुग्ध स्रावण के दौरान मादा स्तनी ग्रन्थियों को उद्दीपित, करता है। आक्सीटोसिन पीयूष ग्रन्थि के पश्चपिण्ड द्वारा स्रावित होता है। आक्सीटोसिन दुग्ध उत्क्षेपण में सहायता करता है, जब तक कि नवजात शिशु दुग्धपान करता है। कार्पसल्यूटियम द्वारा स्रावित प्रोजस्ट्रोजन गर्भावस्था के दौरान अनेक परिवर्तन लाता है जैसे कि यूटेराइन वृद्धि, भ्रूण का रोपण, रिलेक्सिन प्रोटीनेसियस हार्मोन है जो कि कार्पसल्यूटियम द्वारा स्रावित होता है। यह गर्भावस्था के अंत में स्रावित होता है। इसका कार्य है श्रेणिलिगामेन्टों को ढीला व मुलायम करना, गर्भाशय को लचकदार बनना जिससे शिशु जन्म (पाप्टुरिशन) सुगम हो