(b) ऊजिनेसिस में स्तनीय अण्डाणु का दूसरा परिपक्वन विभाजन तब तक नहीं होता है जब तक कि कोई शुक्राणु प्रवेश नहीं कर जाता। ऊजिनेसिस अंडजनन की शुरुआत भ्रूणीय परिवर्धन चरण के दौरान होती है जब कई मिलियन मातृ युग्मक कोशिकाएं यानि अंडजननी प्रत्येक भ्रूणीय अंडाशय के अंदर विर्निमित होती है। अंडजनन से हैप्लॉयड मादा युग्मक (n) का निर्माण होता है।