Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
किसी परिपथ में, $30 V$ की एक बैटरी $40.8 \Omega$ का एक प्रतिरोध तथा एक एमीटर सभी श्रेणी क्रम में जुड़े है। यदि एमीटर की कुंडली का प्रतिरोध $480 \Omega$ है और इससे जुड़े संट का प्रतिरोध $20 \Omega$ है तो, एमीटर का पाद्यांक होगा
किसी ताप-वैद्युत युग्म का वोल्ट में ताप-विद्युत वाहक बल $E,{ }^{\circ} C$ में दोनों संधियों के बीच तापान्तर $\theta$ पर इस प्रकार निर्भर करता है $E=30 \theta-\frac{\theta^2}{15}$, इस ताप-वैद्युत युग्म का उदासीन ताप होगा
एक वलय, एक तार जिसका प्रतिरोध $R_0=12 \Omega$ से बना है। इस वलय में ऐसे किन दो बिन्दुओं $A$ और $B$ जैसा कि चित्र में दिखाया गया है, पर धारावाही चालक को जोड़ा जाय ताकि, इन दो बिन्दुओं के बीच उप परिपथ का प्रतिरोध $R =\frac{8}{3} \Omega$ हो।