(c) वायुमण्डल को मुख्यतः क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल समताप मण्डल एवं आयनमण्डल में विभक्त किया जा सकता है। वायुमण्डल के समताप मण्डल क्षेत्र में ओजोन परत पायी जाती है। ओजोन परत विशेषतः वायुमण्डल के इस तीसरी परत (समताप मण्डल या स्तरमण्डल, पृथ्वी तल से 20 कि.मी. ऊपर एवं 50 कि.मी. तक पायी जाती है।