वह विलुप्त मानव जो पिछले $1,00,000$ से 40,000 वर्ष के बीच यूरोप एशिया तथा अफ्रीका में कुछ भागों में रहता है तथा जिसका कद छोटा था, भारी भारी भौंहे थी, पीछे को ढालू माथा था, भारी दातों वाले बड़े बड़े जबड़े थे, भारी शरीर, भदभदाती चाल और झुकाव वाली मुद्रा थी कौन था?
Download our app for free and get started