(c) गेस्टेशन अवस्था के अंत में, पूर्ण विकसीत भ्रूण एवं अपरा गर्भाशय को संकुचित होने के लिए प्रेरित करता है; जिसे भूण इजेक्शन रिफ्लेक्स कहते हैं। यह रिफ्लेक्स माता के पिट्यूटरी ग्रंथि से ऑक्सीटोसीन को निकलने को प्रेरित करता है जिसके फलस्वरूप गर्भोशय के मांसपेशियों में संकुचन उत्पन्न होता है जो शिशु को गर्भ से बाहर निकलने में सहायता करता है।