योनिच्छद के नहीं होने को यौन अनुभवों या कौमार्य भंग होने का सूचक नहीं माना जाना चाहिए। यद्यपि योनिच्छद प्रायः पहले संभोग के समय फट जाता है लेकिन कभी-कभी घुड़सवारी, साइकिल चलाने, अचानक गिरने या अन्य कई प्रकार के खेलों में सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप भी योनिच्छद फट सकता है। अतः ऐसी स्थिति में योनिच्छद का नहीं होना यौन अनुभवों का सूचक नहीं है। तथा इसे कौमार्य भंग होने का सूचक भी नहीं माना जा सकता। कई स्त्रियों में योनिच्छद यौन अनुभवों या संभोग के बाद भी बना रहता है। अतः योनिच्छद का होना या न होना कौमार्य या यौन अनुभवों का वास्तविक सूचक नहीं है।