एक प्राथमिक ऐमीन $($अणु भार $31) HgCl_2$ की उपस्थिति में कार्बन डाइसल्फाइड के साथ क्रिया करके ऐसा यौगिक बनाता है जिसमें सरसों के तेल के समान गंध आती है तो प्राथमिक ऐमीन का सूत्र तथा रासायनिक समीकरण दीजिए।
बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड को KI विलयन के साथ मिलाने पर यौगिक [A] बनता है। [A] को शुष्क ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ अभिक्रिया करवाने पर यौगिक [B] बनता है। [A] व [B] के नाम तथा निहित रासायनिक अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
ऐनिलीन को $273-278\ K$ पर $(NaNO_2 + HCI)$ के साथ अभिकृत करवाने पर यौगिक $[A]$ बनता है। $[A]$ में क्युप्रस क्लोराइड को मिलाने पर यौगिक $(B)$ बनता है। $[A]$ तथा $[B]$ के नाम एवं निहित रासायनिक अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं को पूर्ण कीजिए- (i) $CH _3- CH _2 C \equiv N + H _2 O \xrightarrow{\left( H _2 O _2\right)} X \xrightarrow[ Br _2]{ KOH ^{+}} Y$ (ii) $CH _3- CH = O + H _2 N- OH \longrightarrow X \xrightarrow{ LiAlH _4} Y$
कारण बताइये (अ) ऐनिलीन फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया नहीं दर्शाती है क्यों ? (ब) प्राथमिक ऐमीन के संष्लेषण में ग्रेबिल थैलिमाइड संश्लेषण को प्राथमिकता दी जाती है, क्यों ?
कारण बताओं - (अ) एथिल ऐमीन जल में विलेय है जबकि ऐनिलीन नहीं, क्यों ? (ब) यद्यपि ऐमीनों समूह आर्थो तथा पैरा निर्देशकारी होता है, फिर भी नाइट्रिकरण पर अच्छी मात्रा में मेटा नाइट्रो ऐनिलीन भी बनता है, क्यों ?
$(i)$ ऐलुमिना की उपस्थिति में एथेनॉल के आधिक्य की क्रिया अमोनिया के साथ कराने पर प्राप्त उत्पाद बताइए।
$(ii)$ निम्नलिखित यौगिकों से मेथिल ऐमीन किस प्रकार बनाया जाता है? समीकरण दीजिए।
$(a) CH_3-MgCl$
$ (b) CH_3COCI$
अणुसूत्र $C_4H_{11}N$ युक्त दो समावयवी $A$ तथा $B$ की $HNO_2$ के साथ क्रिया से यौगिक $C$ तथा $D$ बनते हैं। $C$ का ऑक्सीकरण मुश्किल से होता है लेकिन यह शीघ्रता से ल्युकास अभिकर्मक से क्रिया करता है जबकि $D$ की ल्युकास अभिकर्मक से क्रिया $5$ मिनट में होती है तथा यह हैलोफॉर्म अभिक्रिया भी देता है तो $\text{A, B, C}$ तथा $D$ की पहचान कीजिए।
निम्नलिखित विधियों से प्राथमिक ऐमीन बनाने की अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए - (a) ऐल्किल आइसोसायनाइड का जल अपघटन (b) कार्बोनिल यौगिकों का अपचायक ऐमीनीकरण (c) ऐल्किल आइसोसायनेट का क्षारीय जल अपघटन
(अ) निम्नलिखित यौगिकों को जलीय विलयन में उनकी क्षारकता सामर्थ्य के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए - $CH _3 NH _2,\left( CH _3\right)_3 N,\left( CH _3\right)_2 NH$ (ब) हिन्सबर्ग अभिकर्मक क्या है ? (स)ऐमीनों की ऐसिलन अभिक्रिया में पिरीडीन की भूमिका क्या है ?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं से संबद्ध समीकरण लिखिए- (अ) एथेनेमीन, ऐसीटल क्लोराइड के साथ अभिक्रिया करता है। (ब) कक्ष ताप पर ऐनिलीन, ब्रोमीन जल के साथ अभिक्रिया करता है। (स) ऐनिलीन, क्लोरोफॉर्म और एथेनॉलिक पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है।
कारण दीजिए$-$
$(A)$ शुद्ध प्राथमिक ऐमीनों के विरचन के लिए ऐल्किल हैलाइडों का अमोनी अपघटन एक अच्छी विधि नहीं है।
$(B)$ ऐनिलीन फ्रीडेल क्राफ्टस अभिक्रिया नहीं देता है।
$(C)$ यद्यपि $-NH_2$ समूह इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं में $\frac{o}{p}$ निर्देशक होता है फिर भी ऐनिलीन के नाइट्रीकरण से $m-$नाइट्रोऐनिलीन की महत्वपूर्ण मात्रा बनती है।
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*