1854 के वुड्स डिस्पैच के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कदम उठाये गये। इनमें प्रमुख निम्न प्रकार हैं-
(1) सरकारी शिक्षा विभागों का गठन किया गया जिससे शिक्षा सम्बन्धी सभी मामलों पर सरकार का नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
(2) विश्वविद्यालयी शिक्षा की व्यवस्था विकसित करने के लिए भी अनेक कदम उठाये गये।
(3) 1857 में जब मेरठ और दिल्ली में सिपाही विद्रोह कर रहे थे उसी समय कलकत्ता, मद्रास और बम्बई विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही थी।
(4) वुड्स डिस्पैच के बाद स्कूली शिक्षा प्रणाली में भी अनेक परिवर्तन किये गये।