1857 की क्रांति के प्रमुख कारण थे-
(i) राजाओं और नवाबों की छिनती सत्ता;
(ii) किसान और जमींदारों का भारी-भरकम लगान से परेशान होना;
(iii) कम्पनी के भारतीय सिपाहियों की वेतन तथा सेवा शर्तों से असंतुष्टि तथा उनकी धार्मिक भावनाओं व आस्था पर ठेस पहुँचना।
(iv) अंग्रेजों का भारतीयों से घृणा करना।