(1) अधिकतर सिपाही किसान परिवार से आते थे। अत्यधिक लगान तथा कर वसूली के सख्त तरीकों के कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा था। किसानों का गुस्सा जल्दी ही सिपाहियों में फैल गया।
(2) वे अपने पद, वेतन-भत्तों तथा सेवा-शर्तों से भी नाखुश थे।
(3) अंग्रेजों द्वारा बनाए कुछ नए नियमों के कारण भी उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती थी।