(a) आवृतबीजी में सभी आवासों में रहने का अनुकूलन है-जैसे स्थलीय, जलीय, ट्रोपिकल पतझड़ तथा अल्पाइन आवास में। कुछ आवृतबीजी में स्वपरागण होते हैं। इनमें बीज अधिक संख्या में उत्पन्न होते हैं। ताकि कुछ बीज अंकुरित हो सकें। सभी पौधे मानव द्वारा नहीं उगाये जाते हैं।