पौधों और जातियों का वर्गीकरण
अन्तर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ के अनुसार पौधे और प्राणियों की जातियों को निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया गया है-
(1) सामान्य जातियाँ वे जातियाँ जिनकी संख्या जीवित रहने के लिए सामान्य मानी जाती है, सामान्य जातियाँ कहलाती हैं। यथा पशु, साल, चीड़ और कृन्तक (रोडेंट्स) आदि।
(2) संकटग्रस्त जातियाँ-वे जातियाँ जिनके लुप्त होने का खतरा है, संकटग्रस्त जातियाँ कहलाती हैं। जिन विषम परिस्थितियों के कारण इनकी संख्या में कमी हो रही है, यदि वे परिस्थितियाँ अभी भी जारी रहती हैं तो इन जातियों का जीवित रहना कठिन है। यथा काला हिरण, मगरमच्छ, भारतीय जंगली गधा, गैंडा, शेर-पूंछ वाला बन्दर, संगाई अर्थात् मणिपुरी हिरण इत्यादि।
(3) सुभेद्य जातियाँ- वे जातियाँ जिनकी संख्या घट रही है, सुभेद्य जातियाँ कहलाती हैं। यदि इनकी संख्या पर विपरीत प्रभाव डालने वाली परिस्थितियाँ नहीं बदली जातीं और इनकी संख्या घटती रहती है तो यह संकटग्रस्त जातियों की श्रेणी में शामिल हो जायेंगी। यथा-नीली भेड़, एशियाई हाथी, गंगा नदी की डॉल्फिन आदि। .
(4) दुर्लभ जातियाँ- इन जातियों की संख्या बहुत कम है और यदि इनको प्रभावित करने वाली विषम परिस्थितियाँ परिवर्तित नहीं होती हैं तो ये संकटग्रस्त जातियों की श्रेणी में आ जायेंगी।
(5) स्थानिक जातियाँ- ये विशेष क्षेत्रों में पाई जाने वाली स्थानीय जातियाँ होती हैं। अण्डमानी टील (teal), निकोबारी कबूतर, अण्डमानी जंगली सूअर और अरुणाचल के मिथुन इन जातियों के उदाहरण हैं।
(6) लुप्त जातियाँ- वे जातियाँ जो स्थानीय क्षेत्र, प्रदेश, देश, महाद्वीप या सम्पूर्ण पृथ्वी से ही लुप्त हो गई हैं, लुप्त जातियों के नाम से जानी जाती हैं। यथा एशियाई चीता और गुलाबी सिर वाली बतख आदि।