(c) अनुवांशिक विचलन को सेवाल राइट प्रभाव भी कहते हैं। ये अकस्मात किसी आबादी की जीन आवृत्ति में होने वाले अनियत परिवर्तनों को बताता है, या तो गहन अन्तर प्रजनन द्वारा अथवा प्राकृतिक आपदा के कारण जनसंख्या के एक छोटे हिस्से की होने वाली मृत्यु द्वारा। इसका प्रभाव छोटी पृथक्कृत जनसंख्या में आसानी से देखा जा सकता है।