बेल्जियम में तीन भाषायी समूह रहते हैं। यहाँ लगभग 59% जनसंख्या डच भाषा बोलने वाले लोगों की है और यह फ्लेमिश क्षेत्र में रहती है, 40% जनसंख्या फ्रेंच भाषा बोलने वाले लोगों की है जो वेलोनिया (वेलोन) क्षेत्र में रहते हैं और 1 प्रतिशत जर्मन भाषा बोलते हैं । इसकी राजधानी क्षेत्र ब्रुसेल्स में 80 प्रतिशत लोग फ्रेंच भाषा बोलते हैं और 20 प्रतिशत लोग डच भाषा बोलते हैं।