विभिन्न स्तरों की सरकारों के बीच सत्ता की साझेदारी-शासन की सत्ता का विभाजन जब केन्द्र सरकार और प्रान्तीय सरकार के बीच किया जाता है तो उसे विभिन्न स्तरों के बीच सत्ता की साझेदारी कहा जाता है। सत्ता के ऐसे विभाजन को सत्ता का उर्ध्वाधर वितरण कहा जाता है। दोनों प्रकार की सरकारों को सत्ता का बँटवारा संविधान द्वारा किया जाता है।