डाक सेवा: संदेशों, सूचनाओं और विविध सामग्री को भौतिक तथा वस्तुगत रूप में आदान-प्रदान करने अथवा एक से दूसरे तक पहुँचाने में, डाक व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण योगदान है। डाक सेवा के माध्यम से नागरिकों को, संदेशों और सामग्री को आदान-प्रदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस हेतु डाक एवं संचार विभाग, भारत सरकार का एक महत्त्वपूर्ण विभाग कार्यरत है। राजस्थान में भी डाक और इससे सम्बन्धित सुविधाएँ पर्याप्त रूप में उपलब्ध
डाक विभाग के माध्यम से, सूचना प्रेषित करने के लिए तीन पारम्परिक साधन हैं-
(i) पोस्ट कार्ड, (ii) अन्तर्देशीय पत्र और (iii) लिफाफे
सामान्य डाक सेवा, रजिस्टर्ड पत्र और स्पीड पोस्ट के माध्यम से डाक को पहुंचाया जाता है। डाक विभाग के माध्यम से न केवल डाक भेजी जाती है, बल्कि बचत खाते और मनी आर्डर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।