(1) सड़क परिवहन-परिवहन के साधनों में सड़क परिवहन का महत्त्वपूर्ण स्थान है। राजस्थान में तो इसका अत्यधिक महत्त्व है। 'राजस्थान राज्य परिवहन निगम' 1 अक्टूबर, 1964 में स्थापित हुआ था। राजस्थान में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जोधपुर एवं न्यूनतम धौलपुर में है। एन.एच. 15 राज्य का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है। सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 71-बी है।
(2) रेल परिवहन-रेल परिवहन द्वारा माल परिवहन एवं यात्री परिवहन दोनों किया जाता है। राजस्थान में रेलवे के दो जोन (उत्तर पश्चिम रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे) एवं पाँच मण्डल-जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर एवं कोटा हैं। भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष, उदयपुर के 'पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र' में स्थित है।
(3) वायु परिवहन-राजस्थान में वायु परिवहन अभी विकसित अवस्था में नहीं है, यद्यपि इसका विकास जारी है राज्य में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर वायु सेवा से जुड़े हैं। जयपुर का 'सांगानेर हवाई अड्डा', राज्य का एकमात्र अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। राज्य में पाँच हवाई अड्डे बीकानेर, जैसलमेर, सूरतगढ़, बाड़मेर फलौदी, रातानाड़ा, भारतीय वायु सेना के अधीन हैं।