स्वास्थ्य: स्वास्थ्य का अर्थ केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं बल्कि मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक सभी प्रकार के स्वास्थ्य से होता है।
सरकार, जनहित को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को, पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। सरकार द्वारा 'सबके लिए स्वास्थ्य' की संकल्पना को साकार करने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक प्रयास किये गये हैं
(1) राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य कल्याण के लिए, एक हजार की आबादी पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र, तीस हजार की आबादी पर 'प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र' व एक लाख की आबादी पर 'सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र' खोले गए हैं।
(2) नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में, स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए 108 निःशुल्क आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं।
(3) राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर में स्थित आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों में विशेष चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
(4) जल्द ही राजस्थान में कुल 33 जिलों में से, 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज हो पाएंगे।