(c) फूल वाले पौधे में आर्कीस्पोरियम कोशिका पेरीक्लिनल विभाजन से विभाजित होकर बाहरी पेराइटल परत तथा आंतरिक स्पोरोजीनस कोशिका बनाती है। प्राथमिक पेराइटल भित्ति कुछ पेरिक्लिनल विभाजन से पुन: एन्थर भित्ति तथा स्पोरोजिनस कोशिका बनाती है जिसे स्पोरोजिनस ऊतक कहते हैं।