गहरे समुद्र में जल का रंग नीला दिखाई देता है क्योंकि लाल, नारंगी और पीला (लम्बी तरंग दैर्ध्य का) प्रकाश जल के द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है जबकि नीला (कम तरंग दैर्ध्य का) प्रकाश नहीं। अतः जब श्वेत प्रकाश समुद्र में प्रवेश करता है, तो परावर्तित प्रकाश में मुख्यतः नीला रंग होता है।