हम तालाबों तथा झीलों की सफाई नहीं करते परन्तु जीवशाला की सफाई करना आवश्यक होता है क्योंकि जीवशाला एक कृत्रिम तथा अपूर्ण पारितंत्र है तथा इसमें जलीय जीवों द्वारा उत्पन्न किए गए अपशिष्ट पदार्थों को अपघटित करने के लिए अपघटकों की पर्याप्त संख्या नहीं होती है। तालाब तथा झील प्राकृतिक पारितंत्र हैं जिनमें, उत्पादकों, उपभोक्ताओं तथा अपघटकों की प्रचुरता होती है अर्थात् वे संपोषित तथा पूर्ण पारितंत्र हैं।