(c) एक आधुनिक चिकित्सालय विविध प्रकार के यंत्रों एवं परिशुद्ध निदान एवं चिकित्सा के उपकरणों का उपयोग कर सकता है। यंत्रों एवं उपकरणों की तीन श्रेणियाँ- निदानीय, प्रतिबिम्बीय एवं चिकित्सीय होती है। ऐंजयोग्राफी द्वारा हृदय धमनियों की दशा का पता लगाया जाता है, इनके संरोध को समाप्त करने हेतु ऐंजियोप्लास्टी प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है।