(d) प्रति इकाई समय में इकाई जनसंख्या के बीच होने वाली औसत मौतों को मृत्यु दर कहते हैं। कोई जीव कितने जैव भार का उत्पादन करने की क्षमता रखता है, इसे जैव-क्षमता कहते हैं। किसी जीव संख्या को निर्धारित करने वाले सभी सीमांत कारकों के कुल जोड़ को पर्यावरणीय-प्रतिरोध कहते हैं।