(b) क्लोरोफाइसी में लैंगिक प्रजनन निम्नलिखित तीन विधियों द्वारा होता है।
(1) आइसोगेमी ऐसे युग्मकों का संलयन जो बाह्य संरचना तथा कार्यिकी में समान हो।
(ii) अनाइसोगेमी-जिसमें विभिन्न आकार के युग्मक संचलन करते हों
(iii) उगेमी-संलयन करने वाली युग्मक आपस में बाह्य संरचना, आकार, तथा कार्यिकी में भिन्न होते हैं।