(i) राइजोबियम- राइजोबियम लेग्युमिनोसी कुल के पौधों की ग्रन्थिल जड़ों में रहने वाला एक सहजीवी जीवाणु है जो वायुमण्डल की स्वतन्त्र नाइट्रोजन का यौगिकीकरण करके पौधों को देता है।
(ii) ऐनाबीना-ऐनाबीना जलीय एवं स्थलीय पर्यावरण में पाये जाते हैं तथा वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का यौगिकीकरण करके मृदा की उर्वरता को बढ़ा देते हैं। इसीलिए मिट्टी की उर्वरता सुधारने के उद्देश्य से किसानों को सूक्ष्मजीवों को खेत में डालने की सलाह दी जाती है।