(d) इक्वीसीटम एक संवहनी क्रिप्टोगेम है। यह इक्वीसीटेसी कुल का एकमात्र जीवित वंश है जो कि संवहनी क्रिप्टोगूम का एक कुल है जो बीजों के बजाए बीजाणुओं द्वारा प्रजनन करते हैं। इन्हें साधारणतः हार्सटेल के नाम से जाना जाता है। इक्वीसीटम एक जीवित जीवाश्म है क्योंकि यह वर्ग इक्वीसीटोप्सिडा का एकमात्र जीवित वंश है।