आहार-शृंखला जीवों की ऐसी शृंखला है जहाँ सभी जीव अपने भोजन-स्रोत के रूप में अगले जीव पर निर्भर होते हैं। जीवों की शृंखला विविध जैविक स्तरों पर भाग लेकर आहार-शृंखला बनाती है।
आहार-शृंखला (ii) यह एक जलीय आहार-शृंखला है अतः टिड्डा इसका भाग नहीं हो सकता।
आहार-शृंखला (iii) में, भेड़िया, साँप तथा बाद्य, सभी माँसाहारी हैं। इसमें घास खाने वाला कोई भी शाकाहारी नहीं है।