(d) पादप हार्मोन पौधों की विभाज्योतक कोशिकाओं और विकास करती पत्तियों, कलियों एवं फलों में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाले विशिष्ट कार्बनिक यौगिक हैं जो परिवहन के उपरांत पौधों के दूसरे अंगों में अति न्यून मात्रा में उपस्थित हो कर उनमें वृद्धि एवं अन्य उपापचयी क्रियाओं को प्रभावित तथा नियंत्रित करते हैं। जिबरेलिन, ऑक्सिन आदि पादप हार्मोन ही हैं।