किसी पारितन्त्र में, एक पोषी स्तर से अगले पोषी स्तर तक स्थानांतरित होने के लिए उपलब्ध 10% ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रूप में जाती है। उत्पादक अथवा हरे पौधे सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं। अब जैसा कि पारितंत्र में सभी जीव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पादपों से अपना भोजन लेते है तो उनमे ऊर्जा रासायनिक रूप में ही स्थानांतरित होती है।