(b) प्रसव (Parturition) शिशु जनने की प्रक्रिया है। प्रसव के लिए संकेतों का उद्भव पूर्ण विकसित भ्रूण तथा अपरा के द्वारा होता है जो गर्भाशय संकुचन को प्रेरित करता है जिसे गर्भ उत्क्षेपन प्रतिवर्त (फीटल इजेक्शन रेफलेक्स) कहते हैं। यह मातृ पीयूष ग्रंथी से ऑक्सीटोसिन के निकलने की क्रिया को सक्रिय बनाती है। इसके परिणामस्वरूप शिशु गर्भाशय से बाहर आ जाता है।