यद्यपि जन्तुओं की संरचनाओं में अत्यधिक विविधताएँ पाई जाती है परन्तु संभवत: उनके पूर्वज साझा नहीं होते हैं क्योंकि साझा पूर्वजों का होना विविधताओं की मात्रा को बहुत अधिक कम कर सकता हैं। क्योंकि विविध जन्तुओं में से अनेक एक ही निवास-स्थान पर रहते हैं, अतः भौगोलिक पृथक्करण द्वारा उनका विकास तथा जाति उदभव भी समान नहीं होता है। इस प्रकार, पृथ्वी पर सभी जन्तुओं के लिए साझा वंश-परम्परा द्वारा उनकी विविधता का संकेत नहीं मिलता है।