(d) रासायनिक विकास की संकल्पना उपयुक्त वातावरणीय दशाओं में रासायनिक पदार्थों के सम्ममिश्रण से जीवन की उत्पत्ति की संभावना पर आधारित है। ब्रह्मंड में तत्वों का वितरण ब्रह्मंड के इतिहास में घटित अनेकों प्रक्रमों का फल है। इससे हमें बिग बैंग, कार्बनिक पदार्थ के घनत्व, न्यूक्लिओसंश्लेषण एवं नक्षत्रों व आकाशगंगाओं की उत्पत्ति एवं विकास के अध्ययन में सहायता मिलती है। 8