यह आवश्यक नहीं है कि हम अपने पास रखे पैसे से ही वे सभी वस्तुएँ तथा सेवाएँ प्राप्त कर सकते हों जो बेहतर जीवन के लिए आवश्यक हैं। उससे हम स्वच्छ वातावरण, बिना मिलावट की वस्तुएँ, अच्छा स्वास्थ्य आदि प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अतः सरकार अथवा समाज कई वस्तुएँ एवं सेवाएँ लोगों को सामूहिक रूप से उपलब्ध करवाते हैं जो लोगों के बेहतर जीवन के लिए आवश्यक हैं, उन्हें सार्वजनिक सुविधाएँ कहते हैं। उदाहरण के लिए सरकार द्वारा संचालित विद्यालय, चिकित्सालय, राशन की दुकान आदि सार्वजनिक सुविधाएँ हैं । सार्वजनिक सुविधाओं का देश के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।