ऐसी संरचनाएँ जिनकी मूल उत्पत्ति समान हो परन्तु वे अलग-अलग कार्य करती है, समजात संरचनाएँ कहलाती हैं, उदाहरण, सरीसृपों, उभयचरों तथा स्तनधारियों के चार पाद। हाँ, उनके पूर्वज सदैव ही साझे हैं परन्तु विभिन्न कार्यों को करने के लिए ये विभिन्न प्रकार से रूपान्तरित होती है।