(c) सरल घनाकार एपिथीलियम बहुभुजीय कोशिकाओं कि एकल परत से बनी होती हैं, जो लम्बवत काट में घनाकार दिखायी पड़ती हैं। घनाकार एपिथीलियम, श्वसनीय श्वसनिकाओं में पायी जाती है। स्तम्भाकार एपिथीलियम, लम्बी बेलनाकार कोशिकाओं की बनती होती है तथा यह पेट के अस्तर में पायी जाती है। पक्ष्माभि एपिर्थीलियम में कोशिकाओं की सतह पर पक्ष्माभ पाये जाते हैं तथा यह कोशाएं श्वसन-मार्ग में पायी जाती हैं।