(b) फर्न में राइजोम के विखंडन से कायिक प्रजनन होता है। अपस्थानिक मुकुल के द्वारा भी कायिक प्रजनन होता है। एडियेनटम कॉडेटम में अपस्थानिक कलिकाएँ (मुकुल) पत्तियों के शीर्ष पर उगती हैं। यही कारण है कि इसे टहनेवाला फर्न कहते हैं। जहाँ पर इन पत्तियों के शीर्ष जमीन के संपर्क में आते हैं ये नए फर्न के पौधे बनाते हैं।