नीचे दिये गये चार कथनों पर विचार कीजिए कि वे सही है या गलत
(A) मॉस की तुलना में लिवरवर्टस में स्पोरोफाइट अधिक विकसित होता है।
(B) साल्विनिया विषम बीजाणुकी होता है।
(C) सभी बीजीय पौधों में जीवन-चक्र डिप्लोन्टिक (द्विगुणितकी) होता है।
(D) पाइनस में नर तथा मादा शंकु अलग-अलग पेड़ों पर लगते हैं।