(c) ATP ऐज मायोसिन के क्रोंस पुल सिरों में स्थित होता है। एक्टिन हल्का या I-बैण्ड बनाता है। संकुचन के समय-एक्टिन, मायोसिन के ऊपर फिसलता है। ट्रोपोनिन प्रोटीन, मायोसिन क्रॉंस पुलों से संबंध स्थापित करने से जुड़ी होती है। पेशीय संकुचन से एक्टिनिन का कोई संबंध नहीं होता।